देश के 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों में भी होगा बदलाव

बिलासपुर,06 अगस्त I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 अगस्त को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नौ स्टेशनों को भी शामिल किया गया है।

इस योजना के साथ ही अकलतरा, तिल्दा-नेवरा, भिलाई पावर हाउस, गोंदिया, वडसा एवं चांदा फोर्ट स्टेशन में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट एस्कलेटर,सर्कुलटिंग एरिया का उन्नयन, वेटिंग हाल और टायलेट का उन्नयन, स्टेशन लाइटिंग में सुधार, साइनेज, ट्रेन एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड, पार्किंग स्थान में वृद्वि, प्लेटफ़ार्म एरिया का विस्तार, शेड, स्थानीय कला और संस्कृति के अनुसार स्टेशन के वाह्य स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]