कांग्रेस आई.टी.सेल एवं सोशल मीडिया की लोकसभा कोरबा अंतर्गत 4 विधानसभा एवं जिला कोरबा शहर/ग्रामीण कि महत्वपूर्ण बैठक कोरबा पंचवटी में आहूत कि गई…‌

कोरबा। कांग्रेस आईं.टी.सेल की छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं लोकसभा प्रभारी अंशुल वालिया के निर्देशानुसार एवं कोरबा लोकसभा अध्यक्ष पीयूष पांडेय के नेतृत्व में हुई कोरबा लोकसभा अंतर्गत सभी विधानसभा,जिला कमेटी के कार्यकारिणी कि बैठक.कोरबा लोकसभा अंतर्गत जिला कोरबा शहर/ग्रामीण एवं विधानसभा कोरबा , रामपुर, कटघोरा,पाली-तानाखार कि आई.टी.सेल एवं सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण बैठक आहुत कि गई।जिसमें प्रदेश कांग्रेस आईं की सेल के सचिव एवं कोरबा लोकसभा प्रभारी अंशुल वालिया के निर्देशानुसार एवं लोकसभा कोरबा अध्यक्ष पीयूष पांडेय के नेतृत्व में जिला कमेटी एवं विधानसभा कि कार्यकारणी कि बैठक कोरबा पंचवटी मे ली गई… लोकसभा प्रभारी के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा आई टी सेल को और अधिक मजबूत करने कि बात कही ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव 2023मे सोशल मीडिया के माध्यम से और अधिक मजबूती के साथ जनता तक अपनी बात पहुंचा सके ।साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि पदाधिकारी निष्क्रिय हे ऐसे पदाधिकारी को हटाकर सक्रिय व ज़िम्मेदार लोगों को संगठन में जगह दी जाएगी ताकि संगठन को मजबूती मिल सके ।इसमें लोकसभा प्रभारी के द्वारा लोकसभा कोरबा कार्यकारणी कि समीक्षा की गई। लोकसभा अध्यक्ष पीयूष पांडेय ने सोशल मीडिया की महत्ता पे प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में अपनी बात पार्टी की रीति निती और जनहित के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का सबसे उपयुक्त माध्यम सोशल मीडिया है जिसके माध्यम से हम एक जगह बैठकर भी अपनी बातें छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों को आधिक से अधिक लोगों तक अल्पसमय में पहुंचा सकते है। बैठक में मुख्य रूप से कोरबा जिलाध्यक्ष (शहर) फैयाज अंसारी , जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) तारकेश्वर मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष (कोरबा) अमित सिंह, (रामपुर )सुनील सिंह,(कटघोरा)शुभम शुक्ला, अमर जयसवाल ,महेश मैत्री, मुकेश राठिया, धर्मराज अग्रवाल, राजकुमार श्रीवास,गुलबहार टोप्पो, अमित कंवर, सुमिल नेट्टी,अमन श्रीवास,आयुष सिंह,राजेश यादव, ऋषिकेश चौहान,आमीन अंसारी, अमन निर्मले, एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]