राजस्थान में जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर को पद से निलंबित कर दिया है। हाल ही में एसीबी ने मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को दो लाख की रिश्लत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है। एसीबी की कार्रवाई में मुनेश गुर्जर के घर पर 40 लाख रुपये भी बरामद हुए है। दूसरी तरफ मुनेश गुर्जर का कहना है कि कांग्रेस के बड़े नेता के इशारों पर उन्हें निलंबित किया गया है। बता दें मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुनेश गुर्जर के बीच सियासी अदावत जगजाहिर है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेशों में जांच प्रभावित होने का अंदेशा जाहिर करते हुए, पद का दुरुपयोग ना हो, इसे मद्देनजर रखते हुए महापौर और वार्ड 43 पार्षद पद से निलंबित किया गया है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]