KORBA NEWS : डीडीएम रोड जलाराम मंदिर के समीप जलभराव की शिकायत पर पहुंचे महापौर, कराया निराकरण


कोरबा, 05 अगस्त I आज महापौर राजकिशोर प्रसाद वार्ड क्र 02 स्वामी विवेकानंद मार्ग जलाराम मंदिर के समीप वार्ड वासियों की शिकायत मिली कि गलियों तथा आसपास जलभराव तथा जलाराम मंदिर के सामने गड्ढे में जल भराव तालाब नुमा स्थिति निर्मित हो जाने से वहां मच्छरों के पनपने तथा गंदगी के अभाव से आस पास के रहने वाले वार्ड वासियों को अत्यधिक परेशानियां होती थी।

इसकी शिकायत महापौर से की गई थी जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए निगम के अधिकारियों को मौके पर जे.सी.बी. के माध्यम से जल भराव को खाली करवाया गया, समीप ही बने नाले में जाम की वजह से निकासी की समस्या से निर्मित हुई थी। उसे तत्काल दूर कराया गया।


श्री प्रसाद ने बताया कि हमारे क्षेत्र के विधायक एवं छ.ग. राज्य के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल का सक्त निर्देश भी है कि किसी भी वार्ड में सड़क नाली, बिजली की समस्या का निराकरण जल्द करवायें जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।


महापौर श्री प्रसाद ने स्थानीय लोगों से निवेदन किया है कि गढ्ढों के आसपास गंदगी न होने दें घरों से निकले अपशिष्ट पदार्थ प्लास्टिक आदि को नालियों में न डालें जिससे नालियों को जाम होने से बचाया जा सके तथा नालियों पर स्लैब से पक्का न करें जिससे सफाई के वक्त उसे तोड़कर हटाने की नौबत न आये। नालियों को निर्बाध गति से बहने से नालियों के गंदे पानी के भराव से बच सकें।


भ्रमण के दौरान महापौर के साथ बंटी शर्मा, लक्ष्मीनारायण देवांगन, आशु केशरवानी, रवि अग्रवाल, मनोज शर्मा, बलबीर अग्रवाल, राजीव सिंग, संजीव कुमार गर्ग, विशाल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, बंटी अग्रवाल के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।