JANJGIR : शबरी सेतु से कुछ ही फीट नीचे बह रही महानदी, बाढ़ वाले इलाकों में 60 गोताखोरों की टीम तैनात, पुल से आवागमन जारी

जांजगीर-चांपा, 05 अगस्त । जिले में बारिश से महानदी का जलस्तर बढ़ गया है। गुरुवार को शिवरीनारायण में शबरी सेतु पुल से महज 4 फीट नीचे महानदी बह रही थी। हालांकि गुरुवार रात से तेज बारिश नहीं होने के कारण जलस्तर में थोड़ी गिरावट आई है। फिलहाल गोताखोरों की टीम तैनात की गई है और आवागमन जारी है।

जानकारी के मुताबिक, पुल की ऊंचाई 729 फीट है। जहां गुरुवार रात को नदी का पानी 725 फीट से बह रहा था। इसके मुकाबले शनिवार सुबह तक शबरी सेतु पुल से पानी 3 फीट और नीचे हो गया है। यानी अब 722 फीट तक महानदी बह रही है। जो पुल से 7 फीट नीचे है।

बसों और भारी वाहनों की आवाजाही से जांजगीर जिले का दूसरे जिलों से संपर्क बना हुआ है।

बसों और भारी वाहनों की आवाजाही से जांजगीर जिले का दूसरे जिलों से संपर्क बना हुआ है।

फिलहाल आवागमन जारी

शबरी सेतु पुल से फिलहाल आवागमन जारी है। भारी वाहनों की भी आवाजाही हो रही है। जिससे दूसरे जिले से अभी संपर्क बना हुआ है। पुल का जलस्तर घटने से जिला प्रशासन को राहत मिली है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। महानदी के किनारे बसे गांव और तटीय इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है।

शबरी सेतु की ऊंचाई 729 फीट है जो करीब-करीब पूरी तरह लबालब है।

गोताखोरों की टीम तैनात

प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नालों को पार करते भी दिखे हैं। कुछ अनहोनी से बचने और आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर रखी है। बाढ़ वाले इलाकों में 60 गोताखोरों की टीम तैनात की गई है। पुलिस की टीम भी समय-समय पर पुल के पास गश्त कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]