IAS रानू साहू की आज कोर्ट में होगी पेशी, कोयला घोटाले में ईडी ने किया है गिरफ्तार

रायपुर। कोल स्कैम में ईडी की गिरफ्त में आकर जेल में बंद आइएएस रानू साहू की दस दिन की न्यायिक रिमांड शुक्रवार को खत्म होने पर दोपहर में विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेशी होगी। रानू साहू को पिछले महीने ईडी ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था।

25 जुलाई को रिमांड खत्म होने के बाद ईडी की टीम ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। इस मामले में ही आज कोर्ट में सुनवाई होगी।गौरतलब है कि रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारी रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ कर चुके है।कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]