CG NEWS :फुहारो के बीच युवा कांग्रेस ने शुरू की भूपेश है तो भरोसा है कैम्पेन

घर-घर पहुंचकर कल्याणकारी योजनाओं की ले रहे जानकारी

जांजगीर-चाम्पा,02 अगस्त । छ.ग. की भूपेश बघेल नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा विगत साढे 4 वर्षों में सभी वर्गों के लिये अनेकानेक जनहितकारी योजनाएं लागू की। सभी पात्रजनों के द्वार तक इन योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर आज जिला युका कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व में नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्षगण विवेक सिसोदिया व रफीक सिद्धिकी, सभापति रामविलास राठौर, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष अजीत सिंह राणा एवं पार्षदगणों के साथ सावन की फुहारो के बीच वार्ड क्र. 15 में पानी टंकी के पीछे घर-घर दस्तक देकर भूपेश है तो भरोसा है हितग्राही कार्ड का वितरण राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली गई ।

इस अभियान में कांग्रेसजनों ने लोगों से प्रदेश सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछकर योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी लेने का प्रयास कर रहे है। आज के अभियान से संपर्क किये लागों में से वार्ड की 70 वर्षीय श्रीमती नोनीबाई यादव ने बताया कि उन्हें 400 यूनिट तक की बिजली बिल माफ, मोबाईल क्लीनिक के माध्यम से निःशुल्क सुगर, बी.पी. की जांच सहित निःशुल्क दवाईयां, धनवंतरी मेडिकल स्टोर के माध्यम से 71 प्रतिशत कम कीमत पर दवाईयां तथा गोबर और गौ मूत्र से राज्य शासन द्वारा उन्हें सहायता प्राप्त हुई है।

इसके लिये उन्होंने बघेल जी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इसी तरह 21 वर्षीय दिव्या यादव ने विगत 3 माह से 2500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलने से खुशी जाहिर की है। आज के इस कैम्पेन में एल्डरमेन मनोज कालू अग्रवाल, पार्षद प्रीतम कश्यप, सोशल मीडियम प्रभारी परमेश्वर निर्मले, राजा सिद्धिकी, युवा कांग्रेस के सौरभ सिंह, मयंक थवाईत, भोलू यादव, गुड्डू पठान, नरसिम्हा यादव, विजेन्द्र, संतोष दुबे सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।