भिलाई ,02 अगस्त । प्रो पंजा लीग सीजन 1 का लाइव प्रसारण शाम 5 से 7 बजे तक फैन कोड एप में और 7 से 9 बजे तक सोनी स्पोट्र्स टीवी में पहली बार 28 जुलाई से 13 अगस्त तक इंदिरा गाँधी स्टेडियम दिल्ली में होगा जिसमे देश भर से 180 चुने हुए खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रोफेशनल स्तर की यह प्रतियोगिता देश में पहली बार हो रही है।
इस प्रतियोगिता में देश भर से चुनिंदा श्रेष्ठ अधिकारी एवं रेफरी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजा कुश्ती संघ के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य कोच ऋषभ जैन लुधियाना लॉयंस के टीम मैनेजर के पद पर नियुक्त किये गए है। उनकी टीम में देशभर से चुने हुए उत्कृष्ट खिलाडी प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे, वे टीम के मुख्य सलाहकर्ता है जबकि टीम के मुख्य कोच यर्किन हैं,जो कज़ाकिस्तांन से हैं।
पूरी टीम में छत्तीसगढ़ से केवल एक राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ी रुपाली फूले का चयन किया गया जो कि 65 किलोग्राम में 2 अगस्त को अपना प्रदर्शन करेंगी जिसका लाईव प्रसारण 2 अगस्त को शाम 7 बजे सोनी स्पोट्र्स टीवी में होगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजा कुश्ती संघ के जूनियर कोच व राष्ट्रीय रेफरी सन्नी बँसोड का भी चयन इस प्रतियोगिता में सीनियर रेफरी के पद पर किया गया है। काफी कठिन प्रक्रिया से कई चरणो में सफल होने के बाद इनका चयन हुआ है। वे पूरी प्रतियोगिता मे काफी मैचों में अपना निर्णय देंगे।
जी सुरेश पिल्लई और श्रीकांत ने दी इनको बधाई
छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष जी सुरेश पिल्लई और महासचिव श्रीकांत ने इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता को अयोजित प्रो पंजा लीग के ओनर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी और प्रवीन डब्बास है जो पंजा कुश्ती के खिलाडिय़ों के लिए ये प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है। इस खेल प्रतियोगिता से खिलाड़ी को नई पहचान मिलेगी।
[metaslider id="347522"]