10 वीं राज्य स्तरीय कैडेट एवं जूनियर किकबाक्सिंग स्पर्धा सम्पन्न : जिले के CMA किकबाक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने 37 स्वर्ण, 4 रजत तथा 1 कांस्य सहित कुल 42 पदक जीते

चयनित किकबाकसर्स रांची झारखंड में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत

विभिन्न जिलो के 300 खिलाडी एवं आफिसियल्स ने लिया हिस्सा

कोरबा, 2 अगस्त । किकबाक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में तीन दिवसीय 10 वी राज्य स्तरीय कैडेट एवं जूनियर किकबाक्सिंग स्पर्धा का आयोजन निरंजन भवन वी आई पी रोड रायपुर मे दिनांक 28 जुलाई से 30 जुलाई 2023 को आयोजित किया गया।

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरूदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 300 किकबाकसर्स एवं कोच मेनेजर,रेफरी,आफिसिल्स ने किकबाक्सिंग खेल के विभिन्न इवेंट्स प्वाइंट फाइटिंग,लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फुल कांटेक्ट, लोकिक, के -वन, म्यूजिकल फार्म्स, क्रिएटिव फार्म्स के इवेंट्स में अलग अलग आयु एवं वजन वर्ग में हिस्सा लिया। किकबाक्सिंग खेल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन आफ किकबाक्सिंग आर्गनाईजेशन (वाको) इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है, साथ ही राष्ट्रीय फेडरेशन वाको इंडिया भारत सरकार खेल एवम युवा मंत्रालय से संबद्ध हो चुका है। राज्य एसोसियेशन को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। इसके साथ ही यह खेल शालेय एवं विश्वविद्यालय खेलो में भी शामिल है। कोरबा जिला किकबाक्सिंग एसोसियेशन के सचिव अशोक साहू ने बताया कि जिले के खिलाड़ि सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी में लगातार प्रशिक्षण ले रहे हैं।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कैडेट एवं जूनियर बालक वर्ग के विभिन्न वजन वर्गो में श्रोध दास मानिकपुरी, आशुतोष गुप्ता, चिराग चौहान , कुशाल साहू,मयंक सिंह – गोल्ड, विक्रम यादव,आर्यन दास,तुषार सिंह ठाकुर, हिमांशु यादव, सुयश नामदेव, रजत गोयल, प्रदयुम गोयल, अर्जुन अग्रवाल, आमीन खान, आसदीप भाटिया, यश माली, प्रियांशु दास, अभिषेक चौहान ने स्वर्ण पदक जीता एवं विक्रम यादव, सोएब अहमद, शुभम केसरिया ने रजत तथा योगानंद निर्मलकर ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार बालिका वर्ग में सृष्टि मिश्रा, दियांशी सिंह, नाफिया सिद्धिकी, वृंदा अग्रवाल, आराध्या सिंघल,आन्या, दिव्या कर्ष, आस्था गुप्ता, सोनिया शर्मा, अनु शर्मा, कीर्ति शर्मा, सिद्धि सिंह सोनवानी, ऋतु चौबे, पूर्णिमा खुटे, हुफैजा फातिमा ने स्वर्ण पदक तथा कशिश यादव ने रजत पदक जीता। इस प्रकार कोरबा जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने 37 स्वर्ण, 4 रजत तथा 1 कांस्य सहित कुल 42 पदक जीतकर जिले को गौरवांवित किया। चयनित बालक बालिका किकबाकसर्स 22 से 26 अगस्त 2023 तक राची झारखंड में आयोजित वाको इंडिया नेशनल कैडेट जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता में विशेष रूप से राष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा नियुक्त आबसर्वर तथा तमिलनाडु किकबाक्सिंग एसोसियेशन के सचिव और नेशनल कोच सुरेश बाबू ने उपस्थित वरिष्ठ रेफरीयो,प्रशिक्षकों,खिलाड़ियों को सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की बारीकियों से प्रशिक्षकों को अवगत कराया गया। साथ ही अंतराष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा समय समय पर खेल के नियमो में जो बदलाव हुए हैं,उनकी जानकारी भी प्रतिभागियों को दी। उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर प्रथम,कोरबा द्वितीय तथा बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहा।


प्रतियोगिता के दौरान विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेफेयर राजीव चौधरी, लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक खेल अनिल मिश्रा, समाजसेवी राजीव अग्रवाल, आई एन एच के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी, न्यूज 24 के नमीत जैन, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय, रोटरी रायल रायपुर के रंजीत सिंह सैनी,राजीव मुंदड़ा, दीपेंद्र धर दीवान,रिभु अग्रवाल, आदित्य मूंदड़ा सहित गणमान्य अतिथियों ने प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, बोर्ड मेंबर एवं आर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन अभिषेक जैन, महासचिव तथा रिंग स्पोर्ट्स चेयरमैन संजय यादव, छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, प्रदेश ओलंपिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष एवं सी ई ओ बशीर अहमद खान, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी कोरबा दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, रघुनाथ नायक, संतोष निर्मलकर,अमन सोनी, कुलदीप गुप्ता, सरवर एक्का, लोकेश, अमरदीप सिंह, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय, शानू मेहराज, तुलसी बारेठ, कपिल पटेल, विवेकानंद, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में पूजा पांडेय, जुनेद आलम, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रभात साहू, अशोक साहू, मनीष बाग, रितेश साहा, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, शुभम यादव, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, रमनदीप कौर, प्रवीण बंजारे, अमन जेनिस लकड़ा,स्वाति राजवाडे,दुर्गेश, उदय, राजकमल टोंडे आदि की सराहनीय भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]