रायगढ़,19 मई 2025(वेदांत समाचार)। शहर के चक्रधर नगर इलाके में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कसेर पारा में एक घर से तेज बदबू आने की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक गोपाल लाल नगायच और उनकी पत्नी के शव बरामद किए। इस घटना ने पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा दिया है। चक्रधर नगर थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि स्थानीय निवासियों ने गोपाल लाल के घर से असहनीय बदबू आने की शिकायत पुलिस से की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो घर के अंदर रिटायर्ड शिक्षक का शव और भीतरी कमरे में उनकी पत्नी की लाश मिली। स्थानीय निवासी कौशलेंश मिश्रा ने बताया कि गोपाल लाल उनके पड़ोसी थे और बदबू के कारण पुलिस को सूचित किया गया। मृतक दंपती के तीन बच्चे हैं एक बेटा कोलकाता में नौकरी करता है, जबकि दो बेटियां रायगढ़ और रायपुर में रहती हैं।
सभी को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है। प्रारंभिक जांच में जबरन घुसपैठ या संघर्ष के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस हर संभावित पहलू की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलने की उम्मीद है।