CM Bhupesh Baghel : संविदा कर्मचारियों की बर्खास्‍तगी पर CM ने कहा- हमने 27% बढ़ाया, उनका हड़ताल समझ से परे है

रायपुर, 1 अगस्त। संविदाकर्मियों की बर्खास्तगी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में नियमितिकरण की मांग को लेकर हजारों संविदाकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

इन कर्मचारियों को राज्य सरकार ने जल्द काम पर लौटने के लिए अल्टिमेटम दिया था। जिसके बाद बीजापुर जिले में 211 संविदाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

इन संविदा कर्मचारियों की बर्खास्‍तगी के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, नियमित कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी हो या पुलिस विभाग के कर्मचारी सभी के लिए हमने घोषणा की।

इसी कड़ी में संविदा कर्मचारियों के वेतन 27 प्रतिशत बढ़ा दिया है। शासकीय सेवक 4-5 प्रतिशत वेतन वृध्दि के लिए संघर्ष करते है। हमने तो एकमुश्त 27 प्रतिशत उनका वेतन बढ़ा दिया है। उसके बाद भी हड़ताल करना ये तो समझ के परे है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]