गैर शिक्षकीय कार्यों का करेंगे विरोध – ओमप्रकाश बघेल
कोरबा, 01 अगस्त । किसी भी विद्यार्थी के लिए प्राथमिक शिक्षा उनके उज्जवल भविष्य निर्धारण मे अहम होता है किन्तु कोरबा जिले के प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों के ऊपर गैर शिक्षकीय ऐसे ऐसे कार्य लाद दिए गए हैं जिससे अनेक विषमताओं मे भी कार्य करने शिक्षक मजबूर हैं, ऐसे भी प्राथमिक विद्यालयों मे शिक्षक कम, कक्षा ज्यादा और काम का बोझ तो सुफ़ान अल्लाह,शिक्षकों को स्कूलों के कार्य के साथ, बी एल ओ, अभिहित अधिकारी, सामाजिक आर्थिक सर्वे कार्य मे प्रगणक, सुपरवाइजर, विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र आवेदन का संकलन, अपलोड, विद्यार्थी यु डाइस एंट्री एवं ऐसे अनेक गतिविधियों के साथ राजस्व विभाग, पंचायत विभाग के विविध कार्यों का भार शिक्षकों पर लादा जा रहा है।
काम की अधिकता से शिक्षकीय कार्य प्रभावित होने के साथ साथ शिक्षकों मे हिन् भावना जागृत हो रहा है जिससे विद्यालय मे शिक्षकीय कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, प्राथमिक विद्यालयों मे इसका प्रभाव जोरो पर दिखाई दे रहा है, ऐसे कार्यों मे संलग्न अनेकों शिक्षकों की ओर से संगठन के समक्ष अपनी पीड़ा बताई गई है, उक्त समस्या को संघ द्वारा जिला प्रशासन एवं विभाग के संज्ञान मे लाया जायेगा, समस्या का समाधान नही होने की स्थिति मे संघ द्वारा गैर शिक्षकीय कार्यों के लिए कड़ी विरोध किया जायेगा। छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल, छ ग शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर, छ ग राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एस एन शिव, छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शा. कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नकुल सिंह राजवाड़े द्वारा संयुक्त बयान जारी कर बताया गया कि जिले मे कार्यरत शिक्षकों पर गैर शिक्षकीय कार्यों की दबाव से होने वाली समस्या को जिले के नव नियुक्त मुखिया के समक्ष प्रत्यक्ष रूप से रखा जाकर समाधान हेतु प्रयास किया जयेगा ।
[metaslider id="347522"]