Vedant Samachar

जनशिकायतों और जानकारी के लिए जनमनरेगा एप्प का करें उपयोग

Vedant samachar
2 Min Read

कोरिया 19 मई 2025 I महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से जुड़ी जानकारी एवं जनशिकायतों के निराकरण के लिए अब आमजन को तकनीकी सुविधा का लाभ मिलेगा। जिला पंचायत कोरिया ने ‘’जनमनरेगा एप्प’’ के उपयोग को लेकर व्यापक पहल की है, जिसके माध्यम से आम नागरिक, पंजीकृत श्रमिक, पंचायत प्रतिनिधि एवं मैदानी अधिकारी सीधे तौर पर योजना से जुड़ी रिपोर्ट्स और सूचनाओं तक पहुंच सकेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जनमनरेगा एप्प पहले से ही उपलब्ध है और अब भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इसमें यूजर रजिस्ट्रेशन की सुविधा फिर से प्रारंभ की गई है।

उन्होंने बताया कि इस एप्प के माध्यम से मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक अपने कार्य दिवस, भुगतान स्थिति, कार्यों की जानकारी समेत सभी रिपोर्ट्स देख सकते हैं। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर निशुल्क उपलब्ध है और इसे सरलता से डाउनलोड किया जा सकता है।

सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों को इस एप्प का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही श्रमिकों को भी इसे अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

जनपद पंचायत स्तर पर कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक ग्राम रोजगार दिवस के अवसर पर इस एप्प की जानकारी आमजन को दें और गांवों में इसके प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाएं।

Share This Article