छत्तीसगढ़: सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सम्मान कार्यक्रम में पहुँची महापौर

दुर्ग,28 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर पद के लिए निर्वाचित हुई हैं. इस उपलक्ष्य में अपनों को अपने बीच तिलक सम्मान समारोह कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अलका बाघमार जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूल में पहुँची। कार्यक्रम के बाद महापौर श्रीमती अलका बाघमार विद्यार्थियों के कक्ष में बच्चो के बीच पहुँचे। महापौर को अपने बीच पाकर विद्यार्थी बहुत उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दिए।

बीस मिनट तक विद्यार्थियों को पढ़ाई, साफ सफाई, सोशल मीडिया से दूर रहने व पढ़ाई में विशेष ध्यान रखने व अन्य विषयों को सांझा किया। उन्होंने बताया की जब हम पढ़ाई किया करते थे।उस समय और अभी में बहुत अंतर आ गया है।

बच्चो के बीच आकर अपना बचपन याद किया जिसे सुनकर छात्र-छात्रा रोमांचित भी हुए,बच्चो को संबंधित विषयों की जानकारी दी और जीवन मे आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छे से पढ़ाई करे और अपने माता/पिता का नाम रोशन करे,बच्चो से कहा की सुबह नगर निगम को कचरा कर दे,इधर उधर न फेखने दे।

अपने घर के आस पास साफ सफाई अवश्य रखें। महापौर ने कहा कि बच्चे हमेशा सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें। लगन के साथ पढ़ाई कर बच्चे बने अधिकारी,नाम रोशन करें, उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते लगन के साथ पढ़ाई करने और माता-पिता का नाम रोशन करने को कहा।

महापौर ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने व मोबाइल का कम से कम प्रयोग करने की बात कही.उन्होंने कहा कि अधिक मोबाइल या टीवी देखने से बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं. दिमाग व आंखों पर भी यह असर करता है.अपना ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर लगाये।