BALCO क्षेत्र में गौवंशों पर लम्पी वायरस का कहर, दिनोदिन बढ़ रहे केस…पशु विभाग सतर्क


कोरबा, 1 अगस्त । पिछ्ले साल से गौवंशों में लम्पी वायरस नामक बीमारी फैली हुयी है, पशु विभाग द्वारा रोकथाम व उपचार हेतु टीकाकरण पालतु गौवंशों में किये गये थे। किन्तु वर्तमान स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है। लावारिश गौवंशों की संख्या बढ़ती जा रही है, और उनमें टीकाकरण नहीं हो पाने के कारण लम्पी वायरस अधिक तेजी से फैल रहा है। जिसकी जानकारी श्री रामकृष्ण गौसेवा की अध्यक्ष लालिमा जायसवाल द्वारा उप संचालक डॉक्टर एस. पी. सिंह जी को दिये गये।

दिनांक 28 जुलाई 2023 को मोबाईल एम्बुलेटरी यूनिट द्वारा बाल्को क्षेत्र में चार गौवंशों के उपचार किये गये , ग्राम फूटहामूड़ा में केस की जानकारी पर गौसेवा संस्था के साथ विजिट किया गया।


आज दिनांक 01 अगस्त 2023 को बाल्को क्षेत्र में 16 केस आये, जिसमें 12 केस का उपचार संभव हो पाया।
बाल्को टाऊनशीप से दो कर्मचारी आज के मिशन में सहयोगी रहे। श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था से अध्यक्ष लालिमा जायसवाल व सह सचिव दौलत सोनी , मोबाईल एम्बुलेटरी यूनिट से डॉक्टर रेखा मिरी, दीपा कंवर, मनोज यादव की टीम आज उपस्थित रहे।
डॉक्टर एस. पी. सिंह (उप संचालक, पशु विभाग कोरबा) ने कहा है कि गौवंशों को लम्पी वायरस से बचाने हेतु चिकित्सा टीम लगातार काम करेगी।