मुंबई,19 मई 2025: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख देखा गया। बीएसई सेंसेक्स 271.17 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की कमी के साथ 82,059.42 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 366.02 अंक यानी 0.44 प्रतिशत तक लुढ़ककर 81,964.57 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी भी 74.35 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,945.45 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों में कमजोरी और मूडीज रेटिंग्स द्वारा अमेरिका की रेटिंग में कटौती के बाद निवेशकों में सतर्कता देखी गई। इसके अलावा, आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ाया। सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, इटर्नल और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
हालांकि, कुछ कंपनियों ने बाजार में सकारात्मक प्रदर्शन किया। पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे, जिसने बाजार को और गहरी गिरावट से बचाने में मदद की।
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और अमेरिकी रेटिंग में कमी के कारण निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। इसके साथ ही, आईटी सेक्टर पर बढ़ता दबाव भी बाजार की दिशा को प्रभावित कर रहा है। आने वाले दिनों में निवेशकों की नजर वैश्विक संकेतों और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी।