Vedant Samachar

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, ट्रंप और ओबामा ने जताया दुःख

Vedant samachar
2 Min Read

वाशिंगटन ,19 मई 2025: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को प्रोस्टेट कैंसर होने की पुष्टि हुई है, जो उनकी हड्डियों तक फैल चुका है। उनके कार्यालय ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

82 वर्षीय बाइडन पिछले सप्ताह मूत्र-संबंधी समस्याओं के कारण चिकित्सक के पास गए थे। शुक्रवार को जांच के बाद उन्हें इस गंभीर बीमारी का पता चला। चिकित्सकों ने उनके कैंसर को ‘हाई ग्रेड’ श्रेणी में वर्गीकृत किया है। कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार, इस प्रकार का कैंसर तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। बाइडन और उनका परिवार वर्तमान में उपचार के संभावित विकल्पों पर विचार-विमर्श कर रहा है। उनके कार्यालय ने बताया कि यह कैंसर हार्मोन-सेंसिटिव है, जिसका अर्थ है कि इसे नियंत्रित करना संभव है।

ये भी पढ़ें: Highcourt से रिटायर्ड जजों को भी मिलेगा ‘वन रैंक, वन पेंशन’, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश…

इस खबर के सामने आने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, “मेलानिया और मैं जो बाइडेन के हाल ही में हुए मेडिकल डायग्नोसिस के बारे में सुनकर दुखी हैं।” उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामनाएं जिल (बाइडेन की पत्नी) परिवार के साथ हैं। ट्रंप ने आगे लिखा कि वो कामना करते हैं कि बाइडेन जल्द स्वस्थ हो जाएं।

वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने X पर लिखा, “मिशेल और मैं पूरे बाइडेन परिवार के बारे में सोच रहे हैं। कैंसर के सभी रूपों के लिए सफल इलाज खोजने में जो से ज्यादा किसी ने काम नहीं किया है। मुझे यकीन है कि वह अपने विशिष्ट संकल्प और शालीनता के साथ इस चुनौती से लड़ेंगे। हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”

Share This Article