CM भूपेश बघेल के कोरबा विधानसभा में आगमन पर “आई.टी. कोरबा महाविद्यालय शासकीयकरण प्रस्ताव” को लेकर स्टाफ में बढ़ी उत्सुकता

कोरबा, 28 जुलाई । बहुत लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया। कोरबा जिले के तीन विधानसभाओं को मान. मुख्यमंत्री सौगातें दे चुके हैं, अब कोरबा विधानसभा में 29 जुलाई को आगमन की तैयारी है।


जिले का एकमात्र तकनीकी महाविद्यालय “इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोरबा ” शासकीयकरण की प्रतीक्षा में है। सत्र 2008 से संचालित महाविद्यालय में हजारों विद्यार्थी लाभान्वित हुये। जो कि आज देश विदेश में सेवा दे रहे हैं। इन्जीनियर देश का भविष्य निर्माणकर्ता है। क्या बिना इंजन के गाड़ी चल सकती है? वर्तमान में कॉलेज की स्थिति दयनीय है, तो क्या सरकार का कर्तव्य नहीं बनता कि स्थिति में सुधार लाये जायें?

महाविद्यालयीन कर्मचारी दो सालों से शासन प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। और अब तक प्रत्येक जगहों से यही सलाह दी जा रही कि जो कुछ करेंगे, मुख्यमंत्री ही करेंगे। 29 जुलाई का दिन आई.टी.कोरबा महाविद्यालय के भविष्य को सुनिश्चित करने वाला है।