पर्यटकों सुरक्षा के लिए पर्यटन स्थल पर लगाए सुरक्षा बैनर

कोण्डागांव ,26 जुलाई। जिले में विभिन्न पर्यटक स्थलों में वर्षा ऋतु के आगमन के साथ रोजाना हजारों पर्यटक मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों, जलप्रपातों, शैल चित्रों, जनजातीय संस्कृति को देखने के लिए प्रतिदिन आ रहे है। ऐसे में पर्यटकों को सावधान कर उन्हे सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला प्रशाासन के निर्देश पर संबंधित स्थानीय पर्यटन समूहों द्वारा पर्यटकों को जोखिंम भरे स्थानों पर जाने से रोकने एव उन्हें सावधान करने के लिए ऐसे स्थलों पर सावधानी हेतु बैरियर के साथ सुरक्षा संदेशों के बैनर लगाये जा रहे है।



इन संदेशों में वन मंडल केशकाल की ओर से पर्यटन स्थलों में मादक द्रव्यों का सेवन न करने, जलप्रपातों में न नहाने तथा दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में सेल्फी एवं फोटो लेने के दौरान सावधानी बरतने हेतु सचेत किया गया है।

वर्तमान में उपरबेदी के तुडके गुमरा जलप्रपात, होनहेड़ जलप्रपात, कुंएमारी जलप्रपात में स्थानीय पर्यटन समितियों द्वारा सुरक्षा बैनर लगाये जा चुके है। इसी प्रकार सभी जलप्रपातों में सुरक्षा बैनर लगाये जाने हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय पर्यटन समूहों द्वारा पर्यटन स्थलों पर सदस्यों को तैनात किया गया जो पर्यटकों की मद्द के साथ उन्हें सावधान करने का भी कार्य कर रहे है।