कोरबा,26 जुलाई I पाकिस्तानी घुसपैठियों एवं सैनिकों द्वारा शिमला समझौते का उल्लंघन कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया गया और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक – 1 को बाधित कर लेह लद्दाख को कब्जा करना तथा देश के भौगोलिक नक्शे को चोट पहुंचाना पाकिस्तानियों की मंशा थी, कठिन परिस्थितियों में निडरता के साथ अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन विजय अभियान चलाया जो 26 जुलाई 1999 को चोटियों पर फतह तथा पाकिस्तान के द्वारा आत्मसमर्पण के साथ पूरा हुआ। पहाड़ी युद्ध आसान नहीं होता इसके लिए अधिक कौशल, रणनीति तथा बहादुरी की आवश्यकता होती है इसके बाद भी बहुत नुकसान होता है उक्त उद्गार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस के 24 वें वर्षगांठ पर वीरों के अभिनंदन कार्यक्रम में कारगिल योद्धा सूबेदार घोरपड़े एस एस ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं स्वयंसेवकों के समक्ष व्यक्त किए।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में माटी को नमन तथा वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें वन सीजी एनसीसी बटालियन में सूबेदार के पद पर पदस्थ घोरपड़े एस एस ने अपने टुकड़ी के साथ कारगिल युद्ध के केंद्र द्रास सेक्टर में लड़ाईयां लड़ी तथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए ऑपरेशन विजय को सफल कराने में अपना योगदान दिया। युद्ध की परिस्थितियां, रणनीति, जवानों की मानसिक स्थिति तथा देश के लिए मर मिटने की दृढ़ इच्छाशक्ति से भरे भाव में उन्होंने महाविद्यालय परिवार को अपना संस्मरण सुनाया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार मिश्रा तथा रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के द्वारा शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार मिश्रा ने भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शामिल अपने चाचा श्री विजय कुमार मिश्रा द्वारा बताए गए युद्ध वृतांत को सुनाया।
कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति द्विवेदी एनसीसी अधिकारी श्रीमती अनीता यादव सहायक अध्यापक डॉ ललिता साहू, डॉ सुशीला कुजुर, डॉ सुनीरा वर्मा, श्रीमती अंजू खेस, श्रीमती सीमा सोनी, स्वप्नील जायसवाल, वेदव्रत उपाध्याय, सुमित बनर्जी, स्वीप प्रभारी श्रीमती ज्योति दीवान, डॉ विमला सिंह, सुरेंद्र टंडन के अलावा बड़ी संख्या में एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय द्वारा किया गया।
अतिथियों द्वारा कारगिल विजय दिवस के 24 वर्षगांठ पर महाविद्यालय परिसर में पौधे का रोपण किया गया जिसमें रासेयो स्वयंसेवक मनोरमा पंडित, सेजल महंत, चमन पटेल, राजेंद्र यादव एनसीसी कैडेट हरप्रीत सिंह आदि का सक्रिय योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]