जांजगीर-चाम्पा ,26 जुलाई Iजिले की थाना नवागढ पुलिस ने डायल 112 वाहन को तोड़फोड़ करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है I आरोपी भोला प्रसाद उम्र 36 साल निवासी गोधना थाना नवागढ़ Iकालर प्रार्थी द्वारा डायल 112 में आरोपी भोला प्रसाद के विरूद्ध शराब के नशे में गाली गलौच करने की सूचना दी गई थी I दिनांक 18.07.23 को डायल 112 में सूचना मिलने पर 112 टीम ग्राम गोधना रवाना हुआ था I
डायल 112 की टीम द्वारा प्रार्थी कालर से घटना के संबंध में पूछताछ कर रहा था उसी दौरान आरोपी भोला प्रसाद द्वारा पीछे से डायल 112 वाहन की शीशा को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुचाया था Iआरोपी द्वारा डायल 112 टीम पुलिस वाले को अश्लील गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की भी दी गई थी धमकी I आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 427, 186, 353 भादवि. लोक संपत्ती नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है I
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.07.2023 को कालर (सूचक) प्रेम लाल के माध्यम से डायल 112 जेब्रा – 01 को सूचना मिला कि ग्राम गोधना में भोला प्रसाद निवासी गोधना द्वारा आम जगह पर शराब के नशे में गाली गलौच कर रहा है कि सूचना पर तत्काल 112 की टीम ग्राम गोधना रवाना हुआ था डायल 112 की टीम आरक्षक रामसर कश्यप द्वारा कालर (प्रार्थी) प्रेम लाल को घटना के संबंध में पूछताछ कर रहा था तभी आरोपी भोला प्रसाद उम्र 36 साल निवासी गोधना थाना नवागढ़ द्वारा डायल 112 की टीम पुलिस वालें को अश्लील गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की देते हुये शासकीय वाहन डायल 112 का शीशा को पैर से मारकर तोड़ दिया और वहां से भाग गया था कि सूचना पर आरोपी भोला प्रसाद के विरूद्ध थाना नवागढ में अपराध क्रमांक 201/2023 धारा 294, 427, 186, 353 भादवि. लोक संपत्ती नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 का अपराध दिनांक 18.07.2023 को कायम कर विवेचना में लिया गया था।
आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसे मुखबीर सूचना से दिनांक 24.07.2023 को सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा गया घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी भोला प्रसाद उम्र 36 साल निवासी गोधना थाना नवागढ़ के द्वारा अपराध स्वीकार करने से विधिवत् दिनांक 24.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी नवागढ़, सउनि हिरा लाल एक्का, आरक्षक जनक कश्यप, दिलीप कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]