कोरबा, 26 जुलाई । छ ग प्रदेश भर कार्यरत संकुल शैक्षिक समन्वयकों का शिक्षा गुणवत्ता को समर्पित एवं शैक्षिक समृद्धि को प्रतिबद्ध स्वप्रेरित कार्यशाला “शैक्षिक संवाद”कार्यक्रम राजधानी के जगन्नाथ मंदिर प्रांगण मे शिक्षा संसदीय सचिव छ ग शासन एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव , श्री पूरन्दर मिश्रा अध्यक्ष जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट,राजेश राणा जी संचालक एस सी ई आर टी रायपुर, श्री के सी काबरा सहायक प्रबंध निदेशक समग्र शिक्षा, श्री एम सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा, श्री सुनील मिश्रा एस सी ई आर टी रायपुर , श्री पूर्णानंद मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष छ ग संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ की गरिमामयी उपस्थिति मे 28जुलाई को राजधानी के जगन्नाथ मंदिर प्रांगण मे सम्पन्न होगा, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों का शिक्षा गुणवत्ता मे सुधार, कौशल विकास, समन्वयकों को अकादमिक जवाबदेही, समस्या निदान, मांगों की पूर्ति, समन्वयकों की एकता,एकजुटता, समग्र शिक्षा मे समन्वयकों का योगदान एवं अन्य विषयों को लेकर यह कार्यशाला आयोजित होगी।
उक्त कार्यशाला को सफल बनाने प्रत्येक समन्वयकों की पूर्ण भागीदारी एवं सत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। इस हेतु कोरबा जिले के समस्त खंड अध्यक्षों को कोरबा जिले मे कार्यरत समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों की कार्यक्रम मे उपस्थिति सुनिश्चित कराने , साथ ही कार्यक्रम मे नियत समय एवं तिथि मे उपस्थिति हेतु संकुल या खंड स्तर पर राजधानी हेतु आवागमन की सुविधा की तैयारी पूर्ण कर लेने निर्देश प्रदान किया गया है।cac संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल, संरक्षक तरुण सिंह राठौर, सचिव अशरफ खान, खंड अध्यक्ष, रामनारायण जायसवाल करतला , हरदेव कुर्रे कोरबा , नंदकुमार पटेल कटघोरा , गिरीश गौतम पाली , विनोद कुमार जायसवाल, पी सी धनकर पोड़ी उपरोड़ा , लतीफ अंसारी सेवन राठौर द्वारा जिले के सभी पदाधिकारियों,समन्वय कों को कार्यशाला मे सहभागिता हेतु अपील की गई ।
[metaslider id="347522"]