अंजू के साथ हुआ लव जिहाद! गांववालों ने कहा- बहू को वापस लाए मोदी सरकार

अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची भारत के राजस्थान में रहने वाली अंजू फिलहाल एक वीडियो के जरिए यह साफ कर चुकी हैं कि वह कुछ दिनों में ही वह वापस आ जाएंगी. हालांकि अरविंद के गांव के लोगों का इस पूरे मामले में कुछ और ही मानना है.

गांव वालों का कहना है कि अंजू दरअसल लव जिहाद मे फंस गई है इसलिए उसे बचाने की जरूरत है. उन्होंने मोदी सरकार से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द वापस बुलाया जाए.

दरअसल उत्तर प्रदेश के बलिया शहर की खड़कपुर गांव के रहने वाले अरविंद की पत्नी हैं अंजू. इस गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें अंजू की चिंता सता रही है. अंजू को फेसबुक के माध्यम से जानबूझकर प्रेम प्रसंग में फंसायाा गया है. राजेंद्र प्रसाद जो कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि अंजू लव-जिहाद का शिकार बनी है. उन्होंने बताया कि अंजू के पति अरविंद उनके साथ ही पढ़ें हैं. वह करीब 20/22 साल से वही रहते हैं.

पूरे इलाके में हो रही बदनामी

राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अरविंद को किसी से कोई मतलब नहीं रहता था. अंजू-अरविंद की शादी 15 साल पहले हुई थी उसके बाद वह गांव नहीं गए. एक दो बार गए हैं लेकिन दोनों लोग जॉब करते थे इसलिए ज्यादा रुके नहीं. गांव के अन्य लोगों ने कहा कि इस घटना को लेकर वह लोग बहुत उदास हैं अंजू के इस कदम में उनकी बहुत बदनामी हो रही है. उन्होंने धर्म परिवर्तन के मामले में कहा कि गांव में 100 घर है जिसमें 30 से 40 प्रतिशत लोगों ने धर्म परिवर्तन किए हैं. गांव के सभी लोगों ने अपनी स्वेच्छा से ही धर्म परिवर्तन किया है.

पाकिस्तान से लौटना इतना आसान नहीं

वहीं अरविंद के छोटे भाई का कहना है कि भाभी दूसरे देश में चली गईं हैं, इस बात को सुनकर अफसोस हो रहा है. उन्हें पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए था. हम लोगों को भी डर लग रहा है कि वह दुश्मन देश में चली गई हैं. दूसरे देश में चली जाती तो कोई दिक्कत नहीं थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से वापस आना इतना आसान नहीं हैं, उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने प्रेमी से मिलने गईं हैं और उनके दो बच्चे हैं जिनमें बड़ी बेटी तो 15 साल की है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि वह अंजू को सही सलामत वापस लाएं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]