महादेव एप व रेड्डी अन्ना बुक चालने वाले 6 गिरफ्तार

भिलाई । झारखंड में ऑन लाईन सटटा रेड्डी अन्ना बुक व महादेव एप्प चालने वाले भिलाई के छ: आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 3 लैपटॉप, 17,, मोबाइल, दो राउटर सहित कई बैंक की पासबुक जप्त की है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि ऑन लाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना बुक नंबर 244 के थाना हजारीबाग झारखण्ड क्षेत्र में संचालित हो रहे ऑनलाईन जुआ-सट्टा के प्रांत को दूर पुलिस द्वारा ध्वस्त किया गया।

इन लोगों विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। 06 आरोपियों के कब्जे से 03 नग लैपटाप, 17 नग मोबाईल, 02 नग पोर्टेबल वाई-फाई राऊटर, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है। महादेव बुक से जुड़े अन्य मोबाईल नंबरों का खुलासा भी हुआ है। 

प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर बड़े खुलासे होने की संभावना पुलिस द्वारा व्यक्त की गई है। अन्य राज्यों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व में दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी।

उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम थाना हजारीबाग झारखण्ड में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलने पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक याकूब मेमन के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर चौपारण थाना हजारीबाग झारखण्ड में ऑन लाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना बुक नंबर 244 का संचालन प्रकाश सिंह एवं अन्य साथियों द्वारा करते हुये।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]