CG News :स्व. प्रदीप केडिया स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता 29 से

रायपुर ,24 जुलाई। राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा 29 से 30 जुलाई तक स्व. प्रदीप केडिया स्मृति- प्रथम रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023″ का आयोजन सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा में किया जा रहा है। प्रतियोगिता एकल इवेंट्स में  सीनियर पुरुष एकल, सीनियर महिला एकल, कैडेट (UNDER-13) बालक एकल तथा कैडेट (UNDER-13) बालिका एकल हेतु कुल मिलाकर 4 वर्गों में आयोजित की जायेगी।

प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार विगत लंबे प्रयासों के उपरांत खेल एवं खिलाड़ियों के विकास हेतु टेबल टेनिस खेल में जिला स्तर पर प्रतिमाह “रायपुर जिला मासिक लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है जिससे जिले में विभिन्न संस्थानों-क्लबों में खेलने वाले सभी स्तर के खिलाड़ियों को प्रतिमाह जिला स्तर पर मैच खेलने का अवसर उपलब्ध होगा।प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक केडिया स्टील कारपोरेशन है।

राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा जारी वार्षिक प्रतियोगिता कैलेण्डर के आधार पर प्रतिमाह “रायपुर जिला मासिक (MONTHLY) लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2023” का अयोजन जुलाई 2023 से मार्च 2024 तक प्रतिमाह के शनिवार एवं रविवार को लीग पद्धति आधार पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एवं महिला  एकल वर्ग के  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को  रनिंग ट्राफी, नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र तथा कैडेट बालक एवं बालिका (UNDER-13)  एकल वर्ग के  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को रनिंग ट्राफी, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया

जायेगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा। प्रतियोगिता में चारों वर्गों में प्रथम 08 स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पाइंट्स आबंटित किये जायेंगे तथा अंतिम लीग प्रतियोगिता के उपरांत वार्षिक परिणाम के पाइंट्स के आधार पर चारों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को रनिंग ट्राफी पूर्ण रूप से प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि कि अंतिम तिथि 26.07.2023 (सायं 07.00 बजे तक) है।है। प्रतियोगिता में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपना नाम सायं 6  से 8 बजे के मध्य सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में अरुण बावरिया (मो. 94063-79025) एवं प्रवीण निरापुरे (मो. 98271-82959) को लिखा सकते हैं।