आरोपियों के पास से 237 पौवा देशी शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 25,000 रुपये है।
रायपुर, 18 मई 2025। रायपुर पुलिस ने अवैध शराब भंडारण और बिक्री के आरोप में 1 महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 237 पौवा देशी शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 25,000 रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों में शैला रात्रे उर्फ छैला, दीपक रात्रे उर्फ हनी सिंह और भगवान दास रात्रे शामिल हैं। दीपक रात्रे उर्फ हनी सिंह थाना मंदिर हसौद का गुण्डा बदमाश है, जिसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने अवैध शराब की तस्करी रोकने और अवैध शराब की खरीदी-बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 191/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।