चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल में फंसे कई पर्यटक…

गरियाबंद ,23 जुलाई। बारिश के चलते प्रदेश में कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। ऐसी ही एक खबर जिले के मशहूर पर्यटन स्थल चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल से आ रही है। रविवार को यहां अचानक आई बाढ़ के चलते कई पर्यटक फंस गए। मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया।

बता दें कि बारिश और सावन का महीने होने की वजह से चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल अपने पूरे शबाब पर है। दूर-दूर से सैलानी इसका  लुफ्त उठाने आ रहे हैं। पर लगतार बारिश की वजह से रविवार को चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल्ट से 500 मीटर पहले नाले पानी में डूब गया। इसके चलते पर्यटक शाम को लौटते वक़्त फंस गए। पर्यटकों को सुरक्षित निकालने पुलिस और प्रशासन की टीम जुटी हुई है।