GOOD NEWS : छत्तीसगढ़ी में MA करने वालों के लिए खुशखबरी, सरकारी नौकरी के लिए निकाली जाएगी वैकेंसी…CM भूपेश ने दिए निर्देश

रायपुर, 23 जुलाई  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज रायपुर संभाग के युवाओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने एक घोषणा की। यह घोषणा थी छत्तीसगढ़ी में MA करने वालों के लिए। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार अब छत्तीसगढ़ी में m.a. करने वालों के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी। सीएम भूपेश ने इसके लिए मुख्य सचिव को आदेश दिया है।

दरअसल जब रायपुर संभाग के युवाओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बात कर रहे थे तभी छत्तीसगढ़ी में m.a. करने वाली एक छात्रा ने उनसे कहा कि छत्तीसगढ़ में 2013 से छत्तीसगढ़ी भाषा में m.a. की पढ़ाई हो रही है लेकिन नौकरी के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं निकाली गई है। यह बात सुनते ही तत्काल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को निर्देशित किया कि छत्तीसगढ़ी में MA करने वालों के लिए विज्ञापन जारी किया जाए। अब जिन छात्रों ने छत्तीसगढ़ी में m.a. किया है उन्हें जल्द ही रोजगार के अवसर मिलने वाले हैं।