दंतेवाड़ा, 23 जुलाई I छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के भांसी रेलवे स्टेशन में नक्सलियों ने बैनर चस्पा कर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन में कर्मचारियों की उपस्थिति में बैनर लगाए फिर जंगल की तरफ चले गए। इधर, यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जवानों ने बैनर निकाल लिया है। मामला जिले के भांसी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर शाम करीब 5 से 6 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में भांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे। नक्सली जंगल की तरफ से आए थे। फिर अपने पास रखे बैनर को स्टेशन में बीचो-बीच बांधकर जंगल की तरफ लौट गए। बैनर लगाने के दौरान रेलवे के सारे कर्मचारी भी स्टेशन में मौजूद थे। हालांकि, नक्सलियों के लौटने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैनर निकाल लिया।
बैनर में लिखी थी यह बात
बैनर में लिखा है कि, अमर शहीदों के आशयों को पूरा करेंगे। पूंजीवाद, सम्राज्यवाद, नौकरशाही का विरोध किया है। नक्सली हर साल 27 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान वे पुलिस की गोलियों से अपने मारे गए साथियों को याद करते हैं।
यात्री ट्रेनें रद्द
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच यात्री ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन अब 3 अगस्त तक सिर्फ दंतेवाड़ा स्टेशन तक ही आएगी। दंतेवाड़ा से आगे किरंदुल नहीं जाएगी। हालांकि, किरंदुल-बचेली से आयरन और लेकर विशाखापट्टनम जाने वाली मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी। उनकी रफ्तार धीमी रहेगी।
[metaslider id="347522"]