कोण्डागांव,23 जुलाई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने गांजा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक बाइक से 15 किलो गांजा तस्करी कर रहे थे। गांजा को तस्करी करने के लिए दोनों युवक गैस चूल्हा फेरीवाले विक्रेता बनकर तस्करी को अंजाम दे रहे थे। जब्त गांजा की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने बताया कि, मुखबिर से सूचना के आधार पर 22 फरवरी को एक मोटरसाइकिल को जांच के लिए कोण्डागांव के मर्दापाल तिराह चौक के पास नाकेबंदी कर रोका गया। जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक सलमान कुरेशी (24) और खैरुल बशर (20) के कब्जे से 15 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया है।
दोनों युवक यूपी के रहने वाले हैं और बाइक में गैस चूल्हा के कार्टून में गांजा छुपाकर ओडिसा से यूपी की ओर ले जा रहे थे। जब्त गांजा की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल दोनों युवकों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।
[metaslider id="347522"]