लखन गोस्वामी
कोरबा/ करतला, 22 जुलाई । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराईनारा में सायकल वितरण कार्यक्रम करतला जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती कृष्णादेवी कौशिक एवं सांसद प्रतिनिधि सहसराम कौशिक के मुख्य आतिथ्य में किया गया । विद्यालय के कक्षा नवमी के छात्राओं में से अनुसूचित जनजाति वर्ग के 09 व अन्य पिछड़ा वर्ग से 14 एवं अनुसूचित जाति वर्ग से 01 कुल 24 नग सरस्वती सायकिल बालिकाओं को उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कराईनारा सरपंच श्रीमति लता कंवर रही । शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष शिवराम पटेल के द्वारा विद्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय होने पर शासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को अनुशासन में रहने की अपील किये। सभी मंचस्थ अतिथियों के द्वारा छात्र हित में कार्य करने हेतु आव्हान किया गया। सांसद प्रतिनिधि सहसराम कौशिक ने सांसद मद से सायकल स्टैंड हेतु 01 लाख स्वीकृति कराएं है यह बात मंच पर उन्होंने कहा।
संस्था प्रमुख गंगा सिंह कंवर ने सभी को धन्यवाद देते हुए स्कूल के विकास हेतु पालक व जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करने हेतु आह्वान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्यतागण ललित कैवर्त ,श्रीमति मंजू पटेल , राधेश्याम ध्रुववंशी, डी. एस. परमार, एन. के. पटेल ,आनंद पांडेय, संतोष कंवर, पी. के. भौमिक, अरुण कुर्रे ,रवि बिंझवार ,गौरव चौधारी,मनोज यादव एवं अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आभार रमन लाल सोनवानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम संचालन भूपेंद्र सिंह राठौर ने किया।
[metaslider id="347522"]