बिलासपुर, 21 जुलाई । “यातायात जागरूकता अभियान” के क्रम में आज पंडित देवकीनंदन दीक्षित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात पुलिस द्वारा यातायत की पाठशाला आयोजित की गईl
पाठशाला में यातायात के डीएसपी श्री संजय साहू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि- यदि हमारे युवा यदि ठान ले तो सड़क दुर्घटना से बचाओ संभव है,उन्होंने आवागमन के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन पर बल दिया ।
इसी क्रम में यातायात जिला रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे ने छात्राओं के समूह संबोधित करते हुए सड़क में चलने के नियम यातायात, संकेत- 3TE ,सड़क दुर्घटना के कारण बचाव,यातायात संकेत तथा गुड सेमीरिटर्न की सविस्तार जानकारी देते हुए कहा कि- बेटियां माता-पिता की जिगर का टुकड़ा होती हैं यदि वह अपने परिवार में सभी सदस्यों को यातायात नियमों के पालन हेतु कहें तो उनकी बात कोई नहीं टाल सकता और नियमों का सभी पालन करेंगेl
इस दिशा में उमा शंकर पांडे ने अपनी कविताओं के माध्यम से भी छात्राओं को प्रेरित किया आज के आयोजन में लगभग 350 छात्राओं के समूह को कार्यक्रम के अंत में सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे ने यातायात के प्रति हमेशा निष्ठावान रहने की “शपथ” दिलाई।
कार्यक्रम में यातायात के आरक्षक रोशन खेस, सैय्याद जावेद अली मौजूद रहे, कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य श्री सचिन शर्मा ने आभार व्यक्त किया l
[metaslider id="347522"]