KORBA BREAK : डीजल चोरों का बढ़ता आतंक, चोरी के दौरान पकड़े जाने पर खदान बंद करने की दी धमकी

कोरबा, 20 जुलाई । घटना एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र का है जहां बीती रात लगभग रात्रि 10:45 बजे त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों को प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर खदान परिसर में क्यूआरटी के माध्यम से डीजल चोरी को पकड़ने दबिश दी गई I

एसईसीएल की सुरक्षा टीम त्रिपुरा स्टेट राइफल ने कुसमुंडा खदान की गाड़ियों से डीजल चोरी कर ले जाते 2 टैंकर को पकड़ा है। टैंकर कुसमुंडा के युवा कांग्रेस नेता अभिषेक आंनद की बताई जा रही है। (Kusmunda me Diesel ki Chori)

कुसमुंडा परियोजना अंतर्गत बरकुटा फेस में टैंकर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएफ 7159 को डीजल चोरी करते देखा गया पीछा करने पर टैंकर चालक मौके से टैंकर सहित भाग निकला आगे पीछा करने पर उक्त टैंकर द्वारा मेसर्स केडी ट्रांसपोर्ट की गाड़ी क्रमांक सीजी 12 एस 2198 में अविनाश नाम के व्यक्ति द्वारा डीजल डालते पकड़ा गया। जांच से पता चला कि टैंकर मालिक अभिषेक आनंद है तथा पूछताछ करने पर अरविंद जो केडी ट्रांसपोर्ट में बतौर मुंशी है, के द्वारा थाने पर रिपोर्ट करने के विरोध में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स एवं एसईसीएल से विभागीय सुरक्षा जवानों को गाली गलौज करते हुए खदान बंद करने की धमकी दिया गया I

बाद में थाना प्रभारी थाना कुसमुंडा को प्राप्त रिपोर्ट पर टैंकर वाहन को जप्त कर लिया गया है, एसईसीएल प्रबंधन द्वारा पत्राचार कर थाना प्रभारी को टैंकर मालिक एवं ट्रांसपोटिंग कम्पनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी अनुरोध किया गया है I

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]