PM मोदी के बयान पर सामने आई डिप्टी सिंहदेव की प्रतिक्रिया, कहा…

रायपुर,20 जुलाई। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर की घटना पर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में छत्तीसगढ़ और राजस्थान का भी नाम लिया। इसके बाद से छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है।पीएम मोदी के बयान पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को वहां जाना चाहिए और स्थिति को शांत कराने की कोशिश करनी चाहिए। बयान पर राजनीति भी नहीं झलकनी चाहिए। बात सिर्फ मणिपुर को होनी चाहिए, चुनिंदा कुछ राज्यों का नाम लेना ये फिर ऐसे वातावरण को जन्म देता है जहां हमारा ध्यान घटना विशेष से हट जाता है।

इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा : 80 दिन- इतना वक्त लगा प्रधानमंत्री को ‘मणिपुर’ बोलने में, गुस्सा आने में! और, आज जब बोले भी तो ऐसा मानो, देश को नहीं, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हों। प्रधानमंत्री, क्योंकि आपने मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ का नाम लिया, तो आपको बता दें कि हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है, सुरक्षित शासन में है। NCRB के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले 62% कम हुए हैं, पहले की भाजपा सरकार के मुकाबले। इसलिए, जब मणिपुर की ओर आखिरकार आपका ध्यान गया है, तो कृपया वहां फैली हिंसा और नफरत मिटाएं। मणिपुर के भाइयों-बहनों को शांति की ज़रूरत है।