LIVE : सहारा के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया ‘सहारा रिफंड पोर्टल’

इस पोर्टल के जरिए उन निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे, जिनके निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है। किस तरह से निवेशकों को उनके पैसे वापस मिलेंगे। इस बारे में पोर्टल पर जानकारियां उपलब्ध होंगी। देशभर के करोड़ों निवेशकों के पैसे सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है। अब सहारा निवेशक अपना पैसा क्लेम कर सकते हैं और इसके साथ पैसा वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अमित शाह ने पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि करीबन 1 करोड़ लोगों को पोर्टल पर अप्लाई करने के 45 दिन के भीतर पैसे रिफंड हो जाएंगे।