विधानसभा में अजय चंद्राकर ने किसे कहा I LOVE YOU … CM भूपेश बोले – क्या इनके CM भूपेश बोले

रायपुर,20 जुलाई । छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर तनातनी का माहौल देखा गया वहीँ इसके पहले काफी हंसी मजाक का माहौल देखा गया। आज विधानसभा में आई लव यू कहने का सिलसिला देखा गया। विधानसभा सभा उस समय हास्य परिहास का माहौल हो गया जब चर्चा के दौरान भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा को i love u कह दिया। इस बात पर सदन ठहको से गूंज उठा। सदन में सीएम के आने पर अजय चंद्राकर जब सड़क निर्माण को लेकर जोर जोर से बोलेने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष ने टिप्पणी की ” सीएम के आने पर चन्द्राकर जी उतेजित हो जाते है। “

इस पर सी एम ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अजय जी कभी लखमा जी को i love u बोल रहे , कभी किसी को देख उत्प्रेरित होने की बात कह रहे है। क्या मैं इनके लिए उत्प्रेरक होने का काम कर रहा हु?क्या चन्द्राकर जी के शौक बदल रहे है क्या बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहिले ने पूछा कि आई लव यू किसे कहा जाता है। स्पीकर डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि पुन्नूलाल मोहिले ‘आई लव यू’ के एक्सपर्ट हैं। इस पर कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा ने कहा कि अजय चंद्राकर की आई लव यू बोलने की उम्र नहीं है। अगर वे इस उम्र में आई लव यू बोलेंगे तो हम क्या करेंगे। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है। इस पर अरुण वोरा ने आपत्ति जताई। आई लव यू तो किसी को भी बोल सकते हैं। प्यार से एक कुत्ते को भी आई लव यू कहते हैं।

इसके बाद एक जवाब के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मंत्री की भाषा आपत्तिजनक है। इस पर अध्‍यक्ष डॉ. महंत ने हस्‍तक्षेप करते हुए कहा कि आप थोड़ा विलंब से आए हो क्‍या। आप शुरू से बैठे हैं। आज चंद्राकर जी ने आई लव यू से शुरुआत किया है। इस पर मंत्री डहरिया ने कहा कि वो कुत्‍ते के लिए कहा है मेरे लिए नहीं कहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]