नई दिल्ली,18 मई 2025। भारत ने बांग्लादेश से रेडीमेड कपड़ों और प्रोसेस्ड फूड आइटम जैसे कुछ सामानों के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध लगा दिए हैं। वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।डीजीएफटी की ओर से लगाए प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
इन प्रतिबंधों के तहत अब बांग्लादेश से रेडीमेड गारमेंट्स के आयात की अनुमति किसी भी भूमि बंदरगाह से नहीं दी जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक़, इसकी अनुमति अब केवल न्हावा शेवा पोर्ट और कोलकाता के बंदरगाहों के माध्यम से ही अनुमति दी जाएगी।
डीजीएफटी के मुताबिक़, बंदरगाह प्रतिबंध बांग्लादेश से मछली, एलपीजी, क्रश्ड स्टोन और खाद्य तेल के आयात पर लागू नहीं होंगे। मंत्रालय के मुताबिक, ये बंदरगाह प्रतिबंध भारत से होकर नेपाल और भूटान जाने वाले बांग्लादेशी सामानों पर लागू नहीं होंगे।