आषाढ़ के बाद सावन में भी हल्की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी

कोरबा| आषाढ़ के बाद सावन में भी हल्की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि हरेली के दिन सोमवार को रूक-रूककर हुई बारिश ने सावन की झड़ी लगने का संकेत भी जरूर दिया है। मगर अभी तक कम बारिश की वजह से खेतों में पानी नहीं भरने से जिले के अधिकांश किसान रोपा नहीं लगा पा रहे हैं, जबकि धान की नर्सरी तैयार हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते जिले में अच्छी बारिश होगी। इससे खेती-किसानी में तेजी आएगी। हरेली पर्व तक खेती-किसानी का कार्य पूर्णता की ओर रहता है, लेकिन इस बार 50 फीसदी से अधिक खेतों में रोपा लगाने का कार्य बचा हुआ है।