GOV. JOB ALERT: टीचिंग प्रोफेशन में सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। आंध्र प्रदेश मेडिकल भर्ती बोर्ड ने चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों और शिक्षण अस्पतालों में सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.ap.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2023 को समाप्त कर दी जाएगी।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 590 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा।
आयु सीमा
- ओसी उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
- ईडब्ल्यूएस/एसटी/एससी/बीसी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 47 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को 52 वर्ष पूरे नहीं होने चाहिए। भूतपूर्व सैनिकों को 50 वर्ष पूर्ण नहीं होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले ओसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रपये है। जबकि बीसी, एससी, ईडब्ल्यूएस, एसटी या विकलांग व्यक्तियों के लिए 500 रुपये है।
- संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dme.ap.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, “सहायक प्रोफेसरों के पदों के लिए सीधी भर्ती – अधिसूचना संख्या 02/2023- ऑनलाइन आवेदन’ पर
- फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में फॉर्म को जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट ले लें।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]