कार्यशाला में रेंज के जिलों से राजपत्रित अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारी हुए शामिल
बिलासपुर, 15 जुलाई । पुलिस मुख्यालय एवं जिले के पुलिस अधीक्षकों द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को ‘‘व्ही.आई.पी., व्ही.व्ही.आई.पी. सुरक्षा’’ की बारीकियों से अवगत कराया गया। आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रेंज के जिलों में होने वाले व्ही.व्ही.आई.पी./व्ही.आई.पी. प्रवास के दौरान सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत बद्री नारायण मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा बिलासपुर संभाग के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, रक्षित निरीक्षक, जिला विशेष शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारियां की कार्यशाला दिनांक 15.07.2023 के प्रातः 11.00 बजे आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए श्री बद्री नारायण मीणा पु.म.नि. बिलासपुर द्वारा व्ही.व्ही.आई.पी./व्ही.आई.पी. सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण पहलूओं तथा हेलीपेड सुरक्षा पर व्याख्यान दिया गया।
संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा कैम्प/सर्किट हाऊस व्यवस्था, हेलीपेड/एयरपोर्ट सुरक्षा विषय पर, श्री प्रफुल्ल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा, रायपुर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री सुरक्षा से संबंधित बिन्दुओं पर, श्री संजय शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, यातायात, पुलिस मुख्यालय, रायपुर द्वारा कारकेड व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था से संबंधित तथ्यों पर तथा श्री विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा द्वारा सभास्थल सुरक्षा, एन्टी सेबोटाज, महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र व सुरक्षा से जुड़ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर उद्बोधन दिया गया। कार्यशाला में रेंज के जिलों से 27 अधिकारी उपस्थित रहे तथा अन्य 53 राजपत्रित अधिकारी वर्चुअली कार्यशाला में शामिल हुए। इस प्रकार कुल 80 अधिकारी इस कार्यशाला से लाभान्वित हुए। उपरोक्त कार्यशाला में श्री संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्री विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा, श्रीमती दीपमाला कश्यप, जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा बिलासपुर, श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर, श्रीमती गरिमा द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू.) बिलासपुर व अन्य बिलासपुर रेंज के जिले के राजपत्रित अधिकारीगण शामिल हुए।
[metaslider id="347522"]