कलेक्टर ने पोषण बाड़ी रथ को दिखाई हरी झंडी

गौरेला पेंड्रा मरवाही ,14 जुलाई। उद्यानिकी विभाग की पोषण बाड़ी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में तीनों मौसम में विभिन्न प्रकार के उन्नत बीज एवं उन्नत संकर फलदार पौधे वितरण किया जाना है। योजना के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण बाड़ी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अभियान के तहत उन्नत बीज के अंतर्गत भिंडी, बरबटी, लौकी एवं शकरकंद कटिंग तथा जिमीकंद और फलदार पौधों के अंतर्गत आम, कटहल, मुनगा, अमरूद, पपीता एवं सीताफल का वितरण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की फ्लेगशिप योजना “नरवा गरूवा घुरूवा बाड़ी“ के तहत घटक बाड़ी को विकसित करने के लिए संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी नवा रायपुर के निर्देशानुसार सहायक संचालक उद्यान निधान सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में जिले में राज्य पोषित योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 2200 बाड़ी विकसित करने लक्ष्य प्राप्त हुआ है।