दुर्ग, 14 जुलाई । जिले की मोहन नगर क्षेत्र में नकबजनी एवं वाहन चोरी के मामलो का खुलासा किया है । पुलिस ने 05 नग विभिन्न कंपनियों के एलएडी टीवी, बजाज प्लसर 220, एंड्रायड मोबाईल फोन बरामद किया है। पुलिस ने 4 शातिर नकबजन गिरफ्तार किए है। और 5 लाख रूपये की मषरूका बरामद किया गया। इसमें एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त कार्यवाही की गई।
दिनांक 28.05.2023 को प्रार्थी राजेष वर्मा निवासी सूर्य नगर जिला दुर्ग ने थाना मोहन नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 27.05.2023 को घर में ताला लगाकर कव्वाली कार्यक्रम देखने हेतु गया था कि देर रात वापस घर आया तो देखे कि कोई अज्ञात चोर एक टीवी, एक ओप्पो मोबाईल, हनुमान जी का सोने का लाॅकेट चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना मोहननगर में अपराध क्रमांक 238/2023 धारा 457,3809 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग सलभ सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीध्र पतासाजी कर माल बरामद करने हेतु निर्देष प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर रमनलाल (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव षर्मा के मार्गदर्षन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपीन रंगारी, के नेतृत्व में थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया था
टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवष्यक जानकारी जुटायी गयी। पतासाजी हेतु विषेष सूत्र लगाये गये, घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर उनका विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि कुछ संदिग्ध लडके जो कि शंकरनगर के रहने वाले है एवं रात को मोटर सायकल प्लसर लेकर घूमते रहते है। की सूचना पर एवं सीसीटीवी से प्राप्त चोरो की फूटेज को मिलान करने पर दोनो एक जैसा होना पाया गया जिस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर अग्रेसन चैक दुर्ग के पास आषीष ठाकुर, आजाद लाहोरी, प्रेम निर्मलकर एव देव कुमार सेन नाम के व्यक्तियों को पकडा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर ये लोग गुमराह करते रहे किंतु सत्त पूछताछ करने पर करीब 03 माह पूर्व मोहन नगर क्षेत्र से एक मोटर सायकल बजाज प्लसर को चोरी करना बताया एवं उसी चोरी के वाहन मोटर सायकल प्लसर में रात्रि में घूम-घूम कर बंद घर की रेकी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। दिनांक 27.05.2023 को सूर्य नगर दुर्ग मे ताला तोड़कर मकान में चोरी करना स्वीकार किये। पूछताछ के दौरान थाना मोहन नगर क्षेत्र मे अन्य जगहो पर भी चोरी करना बताया जिस पर से उक्त आरोपियो के खिलाफ थाना मोहन नगर से धारा 41 (1-4) दप्रस 379 भादवि की कार्यवाही पथक से की जा रही है। आरोपियो के पास से चोरी की हुई 5 नग एलएडी टीवी, 1 नग ओप्पो मोबाईल 1 सोने का लाकेट, 2 नग चांदी की चैन एवं बजाज प्लसर 220 आरोपियो के पास से जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि राजेष पाण्डे, प्रधान आरक्षक षिव तिवारी, कपील यादव, प्रदीप सिंह ठाकुर, आरक्षक जगजीत सिंह, तिलेष्वर राठौर, धीरेन्द्र यादव, खुर्रम बक्ष, फारूक खान, चित्रसेन साहू, शोभित सिन्हा, शौकत हयात खान, केषव साहू, सनत भारती, नरेन्द्र सहारे एवं थाना मोहन नगर से उनि चंद्रवंषी प्रधान आरक्षक अजय विष्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी:-
- आषीष ठाकुर आ0 अषोक ठाकुर उम्र 25 साल सा0 नया आमा पारा पानी टंकी के पीछे दुर्ग।
- आजाद लाहोरी आ0 रामेष्वर प्रसाद लाहौरी उम्र 20 साल सा0 नया आमा पारा पानी टंकी के पीछे दुर्ग।
- देव कुमार सेन आ0 लालाराम सेन उम्र 23 साल सा0 सा0 नया आमा पारा पानी टंकी के पीछे दुर्ग।
- प्रेम निर्मलकर आ0 नंद कुमार निर्मलकर उम्र 18 साल सा0 नया आमा पारा पानी टंकी के पीछे दुर्ग।
[metaslider id="347522"]