चिटफंड कंपनी साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड एवं कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा
दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार जारी है चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरो के विरूद्ध कार्यवाही एवं निवेशको को रकम लौटाने की प्रक्रिया
दुर्ग, 14 जुलाई । मुख्यमंत्री छ.ग. शासन की मंशा अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग श्री आनंद छाबड़ा व पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन पर चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरो को गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।
ज्ञात हो कि साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड के डायरेक्टर रणविजय सिंह बघेल एवं कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर शहाजान खान द्वारा आम लोगो को लुभावने आफर देकर जमा रकम का अल्प अवधि में ज्यादा ब्याज दिलाने का भरोसा दिलाकर रकम जमा कराया गया था। समयावधि पूर्ण होने पर ग्राहको द्वारा अपनी रकम आहरण करने कंपनी में जाने पर कंपनी के डायरेक्टर द्वारा रकम वापस न कर अमानत मे ख्यानत करने की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर एवं थाना पुलगांव में अपराध दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर चिटफंड कंपनियों के फरार डायरेक्टरो को गिरफ्तार करने निर्देश दिये गये है। साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड के डायरेक्टर रणविजय सिंह बघेल एवं कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर शहाजान खान अहमद रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होते ही अपना निवास छोड़कर फरार हो गया था। जिसका लगातार पता तलाश किया जा रहा था, पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में दुर्ग पुलिस ने टीम भेजकर पतासाजी करवाया गया था, किन्तु आरोपी का कोई पता नहीं चल रहा था। इसी दौरान जानकारी मिली की थाना भिलाई नगर के अपराध क्र. 480/2015 का फरार आरोपी शाहजान खान जोकि 8 साल से फरार चल रहा था, रायगढ़ मे है, रायगढ़ से आरोपी को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
थाना पुलगांव के अपराध क्रमांक 483/2017 धारा 420,409 भादवि. 3,4,5 एवं छ.ग.निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के आरोपी रणविजय सिंह कंपनी – साईं प्रकाश डेवलपमेंट प्रॉपर्टी लिमिटेड के फरार डायरेक्टर जो कि 6 सालों से फरार चल रहे थे, जिनकी सूचना भुवनेश्वर में होने को मिलने पर भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
दुर्ग पुलिस की कार्यवाही से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट रही है, क्योंकि ठगी करने वाले और डायरेक्टर्स और उनकी चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों को कुर्क करके लोगों का डूबा हुआ पैसा वापस दिलाया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]