कोरबा, 13 जुलाई । जैसा कि आप जानते है कि छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार हरेली को खास बनाने के लिए इस बार प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के सी मार्ट में गेड़ी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए है । लेकिन जिले में इन आदेशों के रूप में लोगो को सी मार्ट में घटिया किस्म के गेड़ी उपलब्ध कराई गई हैं । जिससे लोग निराश हो कर जा रहे है जैसे सोचे थे, उसे खराब वन विभाग की ओर से बना कर भेजा गया। और रेट के हिसाब से काफी महंगा दिया जा रहा है । बच्चो की गेड़ी को 60 रूपये और बड़ों की गेड़ी को 120रूपये में बेचा जा रहा है । जिले में सिर्फ प्रशासन मन औपचारिकता निभाई है।
बल्कि दूसरों जिलों में काफी अच्छी क्वालिटी की गेड़ी सी मार्ट में बिक्री देखा जा रहा है I
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]