जांजगीर चांपा,13 जुलाई। जांजगीर-चांपा जिले के किरारी गांव में ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने 26 लोगों से करीब 1 लाख 35 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। वादा किया था कि मैं तुम लोगों को लोन दिलवा दूंगा। इससे आप रोजगार प्राप्त कर सकते हो। बेरोजगारों को निशाना बनाते हुए उसने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से रोजगार और लोन दिलाने का झांसा दिया। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों से 5-5 हजार रुपए लिए थे। साथ ही फर्जी दस्तावेज भी बनवाए।
पुलिस गिरफ्त में आए भागीरथी साहू(50) पास से कई फर्जी दस्तावेज, सील और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।किरारी गांव के रहने वाले किराना व्यापारी अशोक साहू ने रिपोर्ट कराई कि आरोपी भागीरथी साहू ने एक दिन दुकान में आकर खुद को आरटीओ का अधिकारी बताया और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से लोन मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद उसने आवेदन के लिए 3500 रु और बीमा के लिए 1500 रुपए जमा करने की बात कही। झांसे में आकर अशोक साहू और गांव के 26 लोगों ने पैसे जमा करवा दिए।कुछ दिन बाद जब रकम खाते में नहीं आई तो लोग जांजगीर के व्यापार एवं उद्योग केंद्र पहुंचे। जहां पूछताछ के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
इसके बाद अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को कचहरी चौक से धर दबोचा है।आरोपी भागीरथी साहू ने पूछताछ में 26 लोगों से लोन दिलाने के नाम पर 1 लाख 35 हजार रु की ठगी की बात कबूल की है। भागीरथी साहू सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के नगरदा का रहने वाला है। जिसने वॉट्सऐप के जरिए 27 लोगों की फर्जी सूची भी बनाई थी। जिसमें 2 लाख 50 हजार रुपये के फर्जी दस्तावेज तैयार कर सभी लोगों को भेजा गया है।
[metaslider id="347522"]