डेढ वर्ष पूर्व चोरी के मामले को सुलझाने में Bilaspur Police को मिली सफलता


बिलासपुर, 12 जुलाई । डेढ वर्ष पूर्व चोरी के मामले को सुलझाने में सरकंडा पुलिस को सफलता मिली है । चोरी की ट्रेक्टर कुल जुमला किमती करीबन 400000 रू बरामद किया गया । रूपये कमाने एवं कर्ज चुकाने के लिये मल्हार मस्तूरी क्षेत्र से चोरी आकर किये थे । चोरी में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफतार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा से एक टीम तैयार कर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के संबंध में मशरूका एवं आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया है कि पतासाजी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि करीबन डेढ वर्ष पूर्व अशोक नगर सरकंडा क्षेत्र से चोरी हुआ महिन्द्रा ट्रेक्टर मल्हार क्षेत्र में ग्राम जुनवानी में चल रहा है, उक्त सूचना के तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल टीम को मल्हार क्षेत्र में रवाना किया गया जो टीम द्वारा लगातार पतासाजी करते हुये ग्राम जुनवानी (मल्हार ) के रजक मोहल्ला का सुरेन्द्र रजक नामक व्यक्ति आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के बावजूद लाल रंग का ट्रेक्टर लेकर आया है, और उससे कृषि कार्य कर जीवन यापन कर रहा है, जिस पर सुरेन्द्र रजक के घर दबिश दिया गया जो पुलिस आने की अंदेशा होने से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर वर्ष 2022 में अशोक नगर सरकंडा से अपने साथी मुकेश रजक एवं हरी रजक के साथ मिलकर लाल रंग महेन्द्रा ट्रेक्टर कमांक CG 10BF 0237 को कर्जा छूटने एवं अपने जीवन निर्वाह करने हेतु चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जो थाना सरकण्डा के अप. क. 87 / 2022 धारा 379 भादवि की मशरूका होना पाया गया, जिससे आरोपी सुरेन्द्र रजक के निशानदेही पर चोरी की मारूका महेन्द्रा ट्रेक्टर 275 डी आई 35 इको लाल रंग कमांक CG 10BF 0237 इंजन नंबर
RMC2DFN0237 चेचिस नंबर MBNABADABMJC01619 कुल किमती करीबन 400000 रू को जप्त कर आरोपी सुरेन्द्र रजक, मुकेश रजक व हरी रजक को विधिवत् गिरफतार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त मामले के संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.जे.पी गुप्ता, प्रधान आर विनोद यादव,
आरक्षक मिथलेश सोनी, विवेक रॉय, संजीव जांगडे का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपी :- 01 सुरेन्द्र रजक पिता श्रवण रजक उम्र 23 साल साकिन ग्राम जुनवानी रजक मोहल्ला चौकी
मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.।
02. हरी रजक पिता भरत रजक उम्र 19 साल साकिन ग्राम जुनवानी रजक मोहल्ला चौकी मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ. ग.।

03.मुकेश रजक पिता गेंदराम रजक उम्र 19 साल साकिन ग्राम जुनवानी रजक मोहल्ला चौकी मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]