जगदलपुर ,12 जुलाई। कमिश्नर धावड़े ने बुधवार को बस्तर विधानसभा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बस्तर विधानसभा के मतदान केन्द्र 76 प्राथमिक शाला रेटावंड, प्राथमिक शाला ईच्छापुर मतदान केन्द्र 68 का निरीक्षण कर मतदान केन्द्र की आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ विद्युत, पेयजल, शौचालय और रैम्प की व्यवस्था का जायजा लिया।
कमिश्नर ने बीएलओ से मतदाता सूची में अद्यतन करने व 18 वर्ष पूर्ण किए युवाओं का नाम जुड़वाने के लिए की जा रही कार्यवाही का संज्ञान लिया। ग्राम सरपंच को गांव के किसी भी वोटर का नाम मतदाता सूची में न छुटे इसका ध्यान रखने के अपील की। कमिश्नर ने मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला ईच्छापुर स्कूल के लाइब्रेरी की व्यवस्था का सराहना की। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम, एसडीएम ओम प्रकाश वर्मा, तहसीलदार पुष्पराज पात्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]