छत्तीसगढ़ ओलम्पिक की तर्ज पर क्षेत्र मे हो चूका है खेल,इस साल भी इंतजार

धरसींवा,12 जुलाई। हरेली से चालू होने वाली छत्तीसगढ़ ओलिंपिक की तर्ज पर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहरसखा मे प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग भावेश बघेल के नेतृत्व मे भी खेल हो चूका है. इस वर्ष भी इंतज़ार है.इस खेल मे काफी उत्साह देखा गया था. उद्देश्य छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, खेल प्रतिभावों को निखारनें जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करना है। वहीं आयोजन की तैयारी में शासन प्रशासन जुटा हुआ है तो जनप्रतिनिधि भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस आयोजन में जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता और ख़ास तौर से बच्चों और महिलाओं को भावेश बघेल ने अपील की है.

कि वे प्रत्येक खेल में हिस्सा ले और अपना हुनर दिखाएं। पिछले साल 14 खेल थे इस साल 16 खेल शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ओलिंपिक से छत्तीसगढ़िया संस्कृति को एक अलग पहचान मिली है। खिलाड़ियों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेल आयोजन कराने प्रत्येक आयोजन स्तर पर फर्स्ट एड किट की व्यवस्था एवं स्थानीय स्तर पर यथासंभव आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश भी मिले हैं। सभी खिलाड़ियों से उनका मान्य पहचान प्रमाण पत्र, बैंक खाते की जानकारी पहले से ही लिए जाने के निर्देश दिए।

00 छह चरण में होगा आयोजनः
लगभग दो माह 10 दिन तक चलने वाले यह खेल प्रतियोगिता छह चरणों में आयोजित होगी। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया। है। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सी कूद एवं कुश्ती को भी गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]