कोरबा, 17 मई (वेदांत समाचार) I अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित एम.एस.डब्लू.-प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में मार्डन काॅलेज के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर के जिले एवं महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया है। एम.एस.डब्लू.-प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में प्रणिता दुबे ने 74.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर महाविद्याय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनमोल राजपुत ने 67.80 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान तथा सूरज कुमार 62.60 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रणिता दुबे ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापको को दी। प्रणिता दुबे ने बताया की समाज में व्याप्त असमानता के कारण समाज में होने वाली असामाजिक घटनाओं की रोकथाम करने एवं समाज की उन्नति के लिए एम.एस.डब्लू. विषय का अध्ययन करना आवश्यक है। सूरज कुमार ने महाविद्यालय के शिक्षा स्तर को उत्कृष्ठ बताते हुए एम.एस.डब्लू कोर्स को आज के परिप्रेक्ष्य के अत्यंत उपयोगी बताया।
एम.एस.डब्लू के विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. हाशिम सईद एवं संस्था के उपाध्यक्ष श्रीमती फरहत अहमद ने बधाई दी एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं प्रेषित की। श्रीमती फरहत अहमद ने कहा कि कोरबा शहर में औद्योगिक विकास के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सामाजिक समस्या उन्मुलन गतिविधियों के लिए सकरात्मक कार्य करने हेतु पर्याप्त सम्भावनायें है। जागरूक संस्थाओं द्वारा इस ओर कार्य किया जा रहा है तथा इस सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उन्नती तथा रोजगार के क्षेत्र में अवसरो की बहुत सम्भावनायें है। प्राचार्य डाॅ. हाशिम सईद ने विद्यार्थियों को एम.एस.डब्लू पाठ्यक्रम के साथ सामाजिक कार्य करने हेतु एवं स्वयं के एन.जी.ओ. की स्थापना हेतु यह पाठ्यक्रम दक्षता प्रदान करता है। इस क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रो में रोजगार के पर्याप्त संभावनायें है।