रायपुर, 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. लेकिन अब सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लगा दिया है. इस संबंध में गृह विभाग के उप सचिव दशरथ प्रसाद कौशल ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य सेवाओं और अत्यावश्यक कार्यों में सेवारत डॉर्क्टस, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी और एंबूलेंस सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा कार्य किए जाने से इंकार किए जाने का प्रतिषेध करती है।वहीं इस आदेश के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने आज 12 तारीख को जल सत्याग्रह करने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार, आज तूता में अन्य जिलों से भारी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित होकर जल सत्याग्रह में सम्मिलित होंगे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]